Summary of “Harivanshrai Bachchan” (1907-2003) turned into a distinguished Indian poet of the 20th century, celebrated for his contributions to Hindi literature. here is a description of Harivanshrai Bachchan in English: Harivanshrai Bachchan is often referred to as one of the pioneers of modern Hindi poetry. His poetry and literary works reflect a deep understanding of human emotions, social issues, and philosophical concepts. Bachchan’s writing style is marked by its simplicity, eloquence, and the ability to resonate with a wide range of readers. Read More Class 12 Summaries.
हरिवंशराय बच्चन के दोहे Summary In Hindi
हरिवंशराय बच्चन जीवन परिचय
हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय दीजिए।
श्री हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवम्बर, सन् 1907 ई० को इलाहाबाद में हुआ। इन्होंने यहीं से अंग्रेज़ी में एम०ए० किया तथा यहीं अंग्रेजी साहित्य पढ़ाते रहे। इन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएच०डी० की उपाधि प्राप्त की थी। इन्हें विदेश मन्त्रालय में हिन्दी-विशेषज्ञ के रूप में भारत सरकार ने नियुक्त किया था। ये राज्य सभा के भी सदस्य रहे थे। इन्हें काव्यकृति ‘दो चट्टानों’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया। भारत सरकार ने इन्हें पद्मविभूषण की उपाधि से अलंकृत किया। सन् 2002 में इनका निधन हो गया था।
हरिवंशराय बच्चन के रचन
बच्चन जी की प्रमुख रचनाएँ मधुशाला, मधुकलश, मधुबाला, मिलन यामिनी, निशा-निमन्त्रण, सतरंगिनी, दो चट्टानें हैं।