नई नौकरी कहानी Summary In Hindi

“Nayi Naukri” is a Hindi phrase that translates to “New Job” in English. It refers to the process of obtaining a new employment opportunity or job. It is a significant life event for individuals, often marked by a combination of factors, such as submitting job applications, attending interviews, and ultimately receiving a job offer from an employer. Read More Class 11 Hindi Summaries.

नई नौकरी कहानी Summary In Hindi

नई नौकरी कहानी सारांश

‘नई नौकरी’ लघुकथा विनोद शर्मा द्वारा लिखित है। इसमें लेखक ने आधुनिक जीवन के स्वार्थमय परिवेश का वर्णन किया है। आज के जीवन में रिश्तों की अहमियत स्वार्थ के आधार पर टिक-सी गई है। यशोदा लोगों के घरों में बर्तन साफ़ करके अपना गुजारा कर रही है। एक दिन उसका बेटा सुबोध उसे लेने आता है यशोदा खुश हो जाती है।

अचानक उसे सुबोध की पत्नी की याद आती है कि वह उसे पसंद नहीं करती। वह बेटे से कहती है कि उसकी पत्नी उसे पसंद नहीं करती है तब सुबोध उसे बताता है कि उसकी पत्नी ने ही उसे माँ को लाने भेजा है। उसकी नौकरी लग गई है हार और बच्चे की ज़िम्मेदारी सम्भालने के लिए वह उसे लेने आया है। उन्होंने अपनी नौकरानी को भी हटा दिया है। यह सुनकर यशोदा सन्न रह जाती है। उसे लगता है कि अब उसे नई नौकरी मिल गई है।

Read More Summaries:

Leave a Comment