“Giradhar Ki Kundaliyan” translates to “Giradhar’s Horoscopes” in English. This word in all likelihood refers back to the practice of making and reading horoscopes or beginning charts, a common culture in astrology. Horoscopes are believed to offer insights into someone‘s personality, future, and life activities based totally at the positions of celestial bodies on the time of their delivery. Read More Class 8 Hindi Summaries.
गिरधर की कुंडलियाँ Summary in Hindi
गिरिधर की कुण्डलियाँ का सार
कुण्डलियों का सार प्रस्तुत कुण्डलियों में गिरिधर कवि ने प्रेरणा देते हुए कहा है कि बिना सोच – समझ के कार्य करने से काम बिगड़ जाता है। इससे जग में हँसी होती है और पछताना पड़ता है। हृदय में पीड़ा झेलनी पड़ती है। खाना – पीना राग – रंग कुछ भी अच्छा नहीं लगता। संसार में सब जगह स्वार्थ का व्यवहार होता है। मित्र केवल स्वार्थ पूरा करते हैं और साथ छोड़ देते हैं। सच्ची मित्रता तो कोई – कोई ही करता है। धन – दौलत होने से कभी अभिमान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये कभी स्थिर नहीं रहती। मीठे बचन बोलने चाहिए। विनम्र व्यवहार करना चाहिए। मनुष्य केवल चार दिन का ही मेहमान होता है।