गीता डोगरा Summary In Hindi

Geeta Dogra turned into born in 1955 in Ferozepur (Punjab). you have contributed to the poetry, novel and complaint genre of Hindi literature. by means of the subsequent prevent, Dhoop is sad and Dahleez your poetry collection has been posteda unique titled ‘Band Darvese’ has also been postedyou have also acquired many awards. some of your works were translated into Bengali, Gujarati and Tamil languages. currently you’re operating in Dainik Jagran, a newspaper posted from Jalandhar. Read More Class 12 Summaries.

गीता डोगरा Summary In Hindi

गीता डोगरा जीवन परिचय

गीता डोगरा जी का जीवन परिचय लिखिए।

गीता डोगरा का जन्म सन् 1955 में फिरोज़पुर (पंजाब) में हुआ। आपने हिन्दी साहित्य की कविता, उपन्यास एवं आलोचना विधा में अपना योगदान दिया। अगले पड़ाव तक, धूप उदास है तथा दहलीज आपके काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। बन्द दरवाजे’ शीर्षक एक उपन्यास भी प्रकाशित हो चुका है। आपको अनेक पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। आपकी कुछ रचनाएँ, बांग्ला, गुजराती और तमिल भाषा में अनुदित हुई हैं। आजकल आप जालन्धर से प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्र दैनिक जागरण में काम कर रही हैं।

गीता डोगरा कविता का सार

‘कच्चे रंग’ कविता में कवयित्री ने मानवीय संबंधों के अवमूल्यन पर चिंता व्यक्त की है। उसे लगता है कि इस भौतिकतावादी परिवेश में वह अपने अतीत को खो बैठी है तथा भविष्य भी उसे उसके वर्तमान से टूटता लगता है। सर्वत्र संवेदनहीनता के दर्शन हो रहे हैं। कहीं भी अपनत्व नहीं दिखाई देता।

Read More Summaries:

Leave a Comment